मध्यप्रदेश

डेंगू के भयंकर प्रकोप को देखते हुए, हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को फटकार लगाते हुए किया जबाब तलब…

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश में डेंगू का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है। साल 2023 में मच्छरजनित बीमारी डेंगू के जो आकड़ें 3000 से कम में सिमित थे। वहीं इस साल अक्टूबर महीने तक ही लगभग 6 हजार तक पहुंच गए है। इस बीमारी ने अब तक कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। प्रदेश मकी ऐसी स्थिति को देखते हुए एमपी हाई कोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के अफसरों को फटकारा है।
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रमुख सचिव सहित कई अफसरों को नोटिस जारी किया है, जिसमें प्रदेश में डेंगू के बढ़ते मामलों को लेकर जवाब मांगा है।

हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस

दरअसल एमपी हाईकोर्ट के ग्वालियर बेंच ने एमपी में डेंगू के बढ़ते आकड़ों को लेकर हेल्थ डिपार्टमेंट के कई कर्मचारियों को नोटिस भेजा है। नोटिस में हाईकोर्ट ने पूछा है कि साल 2018 में डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से बचने के लिए साफ-सफाई के लिए जो प्लान तैयार किया गया था, उसे फॉलो क्यों नहीं किया गया ?
बता दें कि साल 2018 में इन बिमारियों से निपटने के लिए ग्वालियर हाईकोर्ट ने पांच बिंदुओं वाली एक गाइडलाइन जारी की थी ताकि डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के प्रकोप से लोगों को बचाया जा सके।

Related Articles

Back to top button