प्रशासनमध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन 29वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ समापन 7 विधाओं में आयोजित हुई प्रतियोगितायें

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पुलिस अधीक्षक के मुख्य आतिथ्य में हुआ आयोजन 29वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का हुआ समापन 7 विधाओं में आयोजित हुई प्रतियोगितायें

कलयुग की कलम कटनी – इण्डोर हॉल माधवनगर प्रांगण में 29वें जिला स्तरीय युवा उत्सव का समापन पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्‍वकर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस जिला स्तरीय आयोजन के अंतर्गत 7 विधाओं लोकनृत्य समूह, लोकगायन समूह, भाषण, कहानी लेखन, कविता लेखन, पेंटिग व विज्ञान मेला प्रदर्शनी में 15 से 29 वर्ष के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

समापन कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी अतुल सिंह, थाना प्रभारी संजय दुबे की उपस्थित रही। अतिथियों के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार वितरण व निर्णायकों का सम्मान किया गया।

प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में विज्ञान मेला प्रदर्शनी हेतु डॉ सचिन श्रीवास्तव सहायक समन्वयक आईटीसेल शिक्षा विभाग, लोकनृत्य व गायन हेतु श्री शशीन्द्र कुट्टी, कहानी, कविता और भाषण हेतु डॉ. स्वाति छिल्हौरिया प्राध्यापक चड्ढा कॉलेज, पेन्टिग हेतु स्नेहा सप्रे की उपस्थिति रही।

*ये रहे विजेता*

लोकगायन समूह के अंतर्गत कृष्ण कला एवं समूह प्रथम जबकि श्रमधाम वाणिज्य व कला महाविद्यालय द्वितीय स्‍थान पर रहा। कहानी लेखन में दीपिका द्विवेदी ने प्रथम प्राप्‍त किया। कविता लेखन में चंचल विश्वकर्मा ने प्रथम जबकि सौरभ विश्वकर्मा ने द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया। इसी प्रकार चित्रकला में पलक सोनी प्रथम व श्रेया बहल द्वितीय स्‍थान पर रहीं। जबकि भाषण विधा में अंशिका गौतम ने प्रथम व अनन्या खम्परिया ने द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया। इसके अलावा विज्ञान मेला में सुप्रिया पटेल प्रथम स्‍थान पर रहीं।

Related Articles

Back to top button