Blog

मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का आज होना है राजतिलक..प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में नए मुख्यमंत्री का होगा शपथ ग्रहण समारोह

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

भोपाल- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में मध्यप्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिला रहे हैं। उज्जैन शहर की दक्षिण विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने मोहन यादव को सोमवार को विधायक दल का नेता चुना गया था।

प्रदेश सरकार के नए मुखिया मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह लाल परेड ग्राउंड में हो रहा है। इसमें शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री सहित अनेक वीवीआईपी भोपाल में है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को सुबह भोपाल पहुंच गए। वीआईपी मुवमेंट के कारण पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल एयरपोर्ट पहुंचे। थोड़ी देर में हेलीकाप्टर से लाल परेड मैदान पर लैंड होंगे। वे 11.30 बजे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए मुख्यमंत्री मोहन यादव को दी शुभकामनाएं। चौहान ने कहा कि कार्यवाहक सीएम के रूप में पेड़ लगाया है, यह पेड़ एमपी की समृद्धि का पेड़ लगाया है, जनता के कल्याण का पेड़ लगाया है, मध्यप्रदेश की जनता सुखी रहे, सबका मंगल हो, मैं नए मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं देता हूं, वे एमपी को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। पीएम मोदीजी, अमित शाह और नड्डाजी का स्वागत, मित्रो अब विदा, जस की तस धर दीनी चदरिया।

शपथ ग्रहण से पहले जगदीश देवड़ा की पूजा
इधर, उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले अपने बंगले में जगदीश देवड़ा ने पूजा-अर्चना की।

पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंच रहे हैं। 11.30 बजे होगा नए मुख्यमंत्री मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह। सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम भी शपथ ग्रहण करेंगे। इनमें जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ल शामिल हैं।

लाल परेड मैदान के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था बदली। चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात।

भोपाल के लाल परेड मैदान स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले नेताओं के आने का सिलसिला शुरू।

डिप्टी सीएम मनोनीत किए गए राजेंद्र शुक्ल ने भी अपने बंगले में पूजा अर्चना की। शपथ ग्रहण से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि मध्यप्रदेश के लोगों और हमारी पार्टी ने मुझे यह मौका दिया है। मेरी प्राथमिकता प्रदेश मे ंविकास परियोजनाओं की गति को दोगुना करना होगा। हम उद्योग, पर्यटन और कृषि पर ज्यादा काम करेंगे। हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाना है।

केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। सिंधिया भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। समर्थकों ने श्रीमंत महाराज जिंदाबाद के नारे लगाए।

Related Articles

Back to top button