बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम एजेंट को दबोचा आधार कार्ड और बायोमेट्रिक का दुरुपयोग कर फर्जी सिम एक्टिवेट कर बेचता था।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

बहोरीबंद पुलिस ने फर्जी सिम एजेंट को दबोचा आधार कार्ड और बायोमेट्रिक का दुरुपयोग कर फर्जी सिम एक्टिवेट कर बेचता था।
कलयुग की कलम बहोरीबंद -पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देश पर ऑपरेशन फास्ट अभियान के तहत जिले में फर्जी सिम विक्रेताओं के खिलाफ विशेष जांच की जा रही है। इसी कड़ी में बहोरीबंद पुलिस ने एक एजेंट को धर दबोचा, जो आधार कार्ड और बायोमेट्रिक का दुरुपयोग कर फर्जी सिम एक्टिवेट कर बेचता था।
थाना बहोरीबंद में मूरत सिंह निवासी झरौली और आनंद चौधरी निवासी पाकर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जितेंद्र बर्मन नामक एजेंट ने उनके दस्तावेजों का गलत इस्तेमाल कर एयरटेल और जियो कंपनी की सिम उनके नाम पर जारी कर दी है। जांच में पुष्टि होने पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने घर पर ही मोबाइल और बायोमेट्रिक मशीन से एयरटेल व जियो की सिम एक्टिवेट करता था। वह ग्राहक से आधार और अंगूठा लगवाकर उनके नाम पर सिम निकालता और फिर रुपये लेकर उन्हें बेच देता था। अब तक उसने कई फर्जी सिम कार्ड बेचने की बात कबूल की है।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन, बायोमेट्रिक डिवाइस और फरियादियों के आधार कार्ड की प्रतियां जब्त की हैं। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया और एसडीओपी आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अखलेश दाहिया के नेतृत्व में की गई। टीम में उपनिरीक्षक धनंजय पांडेय, सउनि अनुराग पाठक व अन्य पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही।




