मध्यप्रदेश
जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र में 1650 पाव देशी अवैध शराब ले जा रहा आरोपी कार सहित गिरफ्तार
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
जबलपुर- पुलिस अधीक्षक श्री आदित्य प्रताप सिंह द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। इसी आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, एसडीओपी पाटन श्री लोकेश डाबर के मार्ग दर्शन में थाना पाटन की टीम द्वारा डिजायर कार में परिवहन कर ले जायी जा रही 1650 देशी शराब के साथ आरोपी को रंगे हाथ पकडा है।
थाना प्रभारी पाटन नवल सिंह आर्य ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की डिजायर कार क्रमांक एमपी 20 CJ 6013 मे भारी मात्रा में शराब की पेटियां रखी हुयीं हैं कार जबलपुर तरफ से पाटन की ओर आ रही है। सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार नाका नम्बर 2 हनुमान मंदिर के पास घेराबंदी की गई।





