प्रशासनमध्यप्रदेश

अधिकारियों-कर्मचारियों ने सीखी सकारात्मक सोच और आनंद का मंत्र ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के मंगल भवन में अल्पविराम परिचय कार्यशाला का हुआ आयोजन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

अधिकारियों-कर्मचारियों ने सीखी सकारात्मक सोच और आनंद का मंत्र ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत के मंगल भवन में अल्पविराम परिचय कार्यशाला का हुआ आयोजन

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आनंद की अनुभूति कराते हुए दैनंदिन जीवन में सकारात्मक सोच विकसित करने के उद्देश्य से ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत स्थित मंगल भवन में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद एवं आनंद विभाग कटनी के संयुक्त तत्वावधान में विकासखंड स्तरीय अल्पविराम परिचय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी सहित आनंद विभाग के डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर अनिल कांबले, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केशवाल, विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्रा ने कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पूजन-अर्चन के साथ किया।

जनपद सीईओ यजुवेंद्र कोरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीवन की भागदौड़ में व्यक्तिगत, सार्वजनिक और सेवा कार्यों के बीच सामंजस्य बनाकर स्थायी आनंद प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने प्रतिभागियों से आह्वान किया कि वे प्रशिक्षण की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता कर सकारात्मक सोच को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। वहीं जिला समन्वयक डॉ. तेजसिंह केशवाल ने इस पहल को रचनात्मक सोच विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण बताया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर अनिल काम्बले और स्मृति करपते द्वारा जीवन का लेखा-जोखा तथा चिंता का दायरा एवं प्रभाव का दायरा जैसे सत्रों के माध्यम से व्यवहारिक जीवन में संतुलन बनाने और रचनात्मक सोच विकसित करने के उपाय बताए गए।

इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास, राजस्व, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी प्रतिभागी के रूप में शामिल हुए। कार्यशाला के सफल संचालन में ब्लॉक समन्वयक बबीता शाह, अरविंद शाह,सेक्टर प्रभारी कोदुलाल हल्दकार, अंकित झारिया, सुरेश दुबे,सत्येंद्र सिंह, विपेन्द्र नामदेव, अंकित लोधी, रूपेन्द्र बर्मन, संदीप कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button