भोपाल- मध्यप्रदेश में राजस्व मंत्री के खिलाफ तहसीलदारों की हड़ताल शुरू हो गई है। सोमवार को टाइम लिमिट की मीटिंग में तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और 3 दिन की छुट्टी पर चले गए। राजधानी भोपाल में मकर संक्रांति की लोकल छुट्टी है। इसके कारण 2 दिन तक लोगों का कामकाज प्रभावित रहेगा।
मंत्री करण सिंह वर्मा ने महिला तहसीलदार पर टिप्पणी की थी
तहसीलदारों ने ज्ञापन में बताया गया कि 10 जनवरी को मध्य प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने एक महिला तहसीलदार पर टिप्पणी की थी। इससे सभी तहसीलदारों में आक्रोश व्याप्त है। इसके विरोध में सोमवार को तहसीलदार सामूहिक अवकाश पर चले गए। इसका असर भोपाल में भी है। मप्र राजस्व अधिकारी (कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा) संघ के नेतृत्व में उन्होंने 13 से 15 जनवरी तक अवकाश पर रहने की बात कही है।
TL मीटिंग में शामिल होने के बाद हड़ताल शुरू हुई
मामले में भोपाल जिले के एक दर्जन से ज्यादा तहसीलदारों ने सुबह एक सामूहिक बैठक की। फिर कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन भी सौंपा। तहसीलदारों ने ज्ञापन टीएल मीटिंग में शामिल होने के बाद दिया। वहीं, उन्होंने आगामी आंदोलन के संबंध में चर्चा की। 15 जनवरी को, तहसीलदारों के सामूहिक अवकाश पर होने के कारण राजस्व संबंधी कामकाज, भूमि विवाद सहित अन्य प्रशासनिक गतिविधियां प्रभावित होंगी।