मध्यप्रदेश
कटनी और जबलपुर जिले के पुलिस के बीच अंतर जिला बॉर्डर बैठक संपन्न, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु रणनीति पर हुई चर्चा
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी- पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डहेरिया के मार्गदर्शन में लोकसभा चुनाव 2024 के तारतम्य में आज जिला बॉर्डर बैठक संपन्न हुई। जिसमे एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर, एसडीओपी सिहोरा श्रीमती पारुल शर्मा, थाना प्रभारी स्लीमनाबाद, बहोरीबंद, उमरियापान, ढीमरखेड़ा, सिहोरा ,खितोला, मझौली, मझगंवा की उपस्थित रहीं। बैठक में फरार आरोपियों, वारंटियों, गुंडे बदमाशों, अवैध मादक पदार्थों के तस्करों की जानकारी साझा की गई। लोकसभा चुनाव के परिपेक्ष्य में आचार संहिता के पालन हेतु चेक पोस्ट से संबंधित समन्वय एवं थाना सीमाओं से संबंधित समस्याओं और जानकारियों को साझा कर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई।
जिला कटनी और जबलपुर पुलिस के बीच अंतर जिला बॉर्डर बैठक में फरार आरोपियों, वारंटियों, गुंडे बदमाशों, इत्यादि की जानकारी साझा कर लोकसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता के पालन एवं निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराए जाने हेतु रणनीति पर चर्चा की गई।@ECISVEEP @sp_katni @DGP_MP pic.twitter.com/s2uRV4Bt4a
— SDOP SLEEMNABAD (@SdopSleemnabad) March 22, 2024




