प्रशासनमध्यप्रदेश

माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव स्‍थल में उद्योगपतियों के पंजीयन व पार्किंग सहित अन्‍य तैयारियों व व्यवस्‍थाओं का कलेक्‍टर एवं एसपी ने लिया जायजा

कलयुग की कलम से राकेश यादव

माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव स्‍थल में उद्योगपतियों के पंजीयन व पार्किंग सहित अन्‍य तैयारियों व व्यवस्‍थाओं का कलेक्‍टर एवं एसपी ने लिया जायजा

कलयुग की कलम कटनी – कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक श्री अभिनय विश्‍वकर्मा ने बुधवार को माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव आयोजन स्‍थल होटल अरिंदम का मौका मुआयना किया और यहां माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव के अंतर्गत की जा रही तैयारियों एवं व्‍यवस्‍थाओं का जायजा लिया।

कलेक्‍टर श्री यादव ने यहां 23 अगस्‍त को माइनिंग कॉन्‍क्‍लेव के आयोजन में मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अन्‍य मंत्रियों व कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह सहित अन्‍य वरिष्‍ठ प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति को देखते हुये सभी व्‍यवस्‍थायें चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री यादव ने भारत के सभी प्रदेशों से यहां आने वाले उद्योगपतियों, औद्योगिक घरानों के आगमन के नजरिये से उनके पंजीयन स्‍टॉल, मुख्‍यमंत्री के संबोधन स्‍थल, प्रदर्शनी स्‍थल, मीडिया हॉल और उद्योगपतियों से मुख्‍यमंत्री की वन-टू-वन चर्चा और पार्किंग आदि व्‍यवस्‍थाओं के संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

*ये अधिकारी होंगे शामिल*

खनिज संसाधन विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव, संचालक माइनिंग और मैनेजिंग डायरेक्‍टर एमपी स्‍टेट माइनिंग कारपोरेशन फ्रैंक नोबल ए, एडिशनल सेकेट्ररी भारती ओगरे, संयुक्‍त संचालक माइनिंग जितेन्‍द्र सोलंकी, चीफ जनरल मैनेजर फाइनेंस एमपी स्‍टेट माइनिंग कारपोरेशन श्री अतुल शर्मा शामिल होगे।

*ये अधिकारी रहे मौजूद*

निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत, अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक डॉ् संतोष डेहेरिया, एसडीएम कटनी प्रमोद कुमार चतुर्वेदी, नगर निगम कमिश्‍नर नीलेश दुबे, उपसंचालक खनिज रत्‍नेश दीक्षित, यातायात निरीक्षक राहुल पाण्‍डेय, कार्यपालन यंत्री लोकनिर्माण शारदा सिंह और नगर निगम के कार्यपालन यंत्री जल सुधीर मिश्रा तथा होटल संचालक एवं उद्योगपति मनीष गेई मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button