फरियादी से अभद्रता का ऑडियो वायरल होने पर एसपी विवेक सिंह ने चाकघाट थाना प्रभारी को सोमवार को लाइन अटैच कर दिया है। पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चाकघाट थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमवंशी का सोमवार को एक ऑडियो वायरल हुआ। थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे एक व्यक्ति से थाना प्रभारी सोमवंशी बातचीत कर रही हैं। उसी बीच उन्होंने फरियादी के साथ अभद्रतापूर्वक व्यवहार किया।
जूता मारने सहित अन्य अपशब्दों का इस्तेमाल किया। वायरल ऑडियो से पुलिस की जमकर किरकिरी हुई तो एसपी ने जांच बैठाई। प्रारंभिक तौर पर उक्त ऑडियो सही मिलने पर थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमवंशी को लाइन अटैच कर दिया है। अब पूरे मामले की जांच के आदेश जारी किए हैं।
ऑडियो में क्या कहा-
वे फरियादी से कह रही हैं, ‘तेरे नेताओं की ऐसी की तैसी… तू सुन ले अच्छे से और रिकॉर्ड भी कर ले….मुझे #$@% कोई फर्क नहीं पड़ता राजनीतिक दबाव का… फालतू की बकवास न कर… तेरे बाप ने तुझे एक जूता मारा था, तू आएगा मेरे सामने दो जूते मैं मारूंगी तुझे…।’ फरियादी अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराना चाहता था। ऑडियो पर उषा सिंह सोमवंशी का कहना है कि इसे काट-छांट कर उनकी छवि धूमिल करने के लिए गलत ढंग से पेश किया गया है।
ये था पूरा मामला
बता दे कि ये पूरा मामला रीवा जिले के चाकघाट थाना क्षेत्र का है। चाकघाट थाना की टीआई उषा सिंह सोमवंशी हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि ये मैडम हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों भी पारिवारिक विवाद को लेकर अभय द्विवेदी नाम के युवक ने मैडम से फोन पर शिकायत की। इस पर मैडम गुस्से से लाल हो गईं। फरियादी ने पूरी बात रेकॉर्ड कर ली है। चाकघाट टीआई उषा सिंह सोमवंशी ने कहा कि तेरी नेताओं की ऐसी की तैसी, मुझे घंटा फर्क नहीं पड़ता राजनैतिक दबाव का। इसके साथ ही आगे महिला टीआई कहती हैं कि फालतू बकवास ना करे, तेरे बाप ने एक जूता मारा होगा, तू रेकॉर्ड कर ले। तू मेरे सामने आएगा तो मैं तुझे दो जूता मारूंगी।