जबलपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के बाजार में सड़क पर बाइक खड़ी करने के विवाद पर दपती से झूमाझटकी करने वाले थाना प्रभारी धन्नू सिंह को लाइन अटैच कर दिया गया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसपी संपत उपाध्याय ने सिहोरा एसडीओपी पारुल शर्मा को जांच सौंपी है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मझगवां के प्रतापपुर बाजार में भोलू पत्नी के साथ सब्जी खरीदने गया था। गश्त पर निकले मझगवां थाना प्रभारी धन्नू सिंह गौंड़ ने सड़क पर बाइक खड़ी होने को लेकर भोलू से मारपीट और झूमाझटकी की। बीच बचाव करने उतरी पत्नी को भी उन्होंने नहीं छोड़ा। माफी मांगने के बाद भी दपती को थाने ले जाया गया। इस मामले में कारोबारियों ने भी प्रदर्शन किया था।