प्रशासनमध्यप्रदेश

पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सेक्टर पुलिस मोबाइल व अधिकारियों को दी कर्तव्यों की जानकारी एवं मतगणना के दौरान अधिकारियों की क्या भूमिका रहेगी इससे अवगत कराया 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सेक्टर पुलिस मोबाइल व अधिकारियों को दी कर्तव्यों की जानकारी एवं मतगणना के दौरान अधिकारियों की क्या भूमिका रहेगी इससे अवगत कराया

मध्य प्रदेश कटनी-पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम कटनी में सेक्टर पुलिस अधिकारियों को मतदान केन्द्र भ्रमण के दौरान की जाने वाली कार्यवाही एवं मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में उनकी भूमिका के बारे मे अवगत कराया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहां की मतदान दिवस के पूर्व मतदान दल की खैरियत रिपोर्ट के साथ मतदान पेटी को सुरक्षित स्ट्रांग रुम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी एवं सेक्टर पुलिस मोबाइल की होगी ।

पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सेक्टर पुलिस मोबाइल व अधिकारियों को दी कर्तव्यों की जानकारी

पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त सेक्टर पुलिस अधिकारियों को यह बताया गया कि किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल अपने जोनल अधिकारी को सूचित करें। पुलिस अधीक्षक के द्वारा भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्रों के साथ साथ आसमाजिक तत्वों पर भी नजर रखने के निर्देश दिए गए।

इसी दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया द्वारा सेक्टर पुलिस अधिकारी के कर्तव्य, कानूनी प्रावधान, तकनीकी बिंदु, सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ तालमेल और मतदान शुरू होने के 72 घंटे पहले से लेकर मतदान पेटी स्ट्रांग रूम में जमा होने तक की ड्यूटी के सम्बन्ध में विस्तार से बताया गया।लोकसभा चुनाव 2024 निर्विध्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से शहडोल संसदीय क्षेत्र क्रमांक 12 में 39 सेक्टर मोबाइल, 07 क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम), 06 जोनल सेक्टर मोबाइल तैनात की गई है।

प्रशिक्षण के दौरान एसडीओपी स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर, रक्षित निरीक्षक श्रीमती संध्या राजपूत, थाना प्रभारी माधव नगर अनूप सिंह, थाना प्रभारी एनकेजे नीरज दुबे, थाना प्रभारी बड़वारा किशोर द्विवेदी थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखिलेश दहिया, उनि प्रियंका राजपूत एवं पुलिस सेक्टर मोबाइल के अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button