प्रशासन
सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण में कटनी जिला पुलिस ग्रेडिंग वार सूची में प्रदेश में प्रथम स्थान पर काविज
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संतुष्टिपूर्ण निराकरण हेतु जिला, अनुभाग एवम थाना स्तर पर कैंप लगाकर लगातार किए गए सतत प्रयासों से कटनी जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर काविज।।

#सीएम_हेल्पलाइन_सेवा @sp_katni श्री अभिजीत रंजन द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के #संतुष्टिपूर्ण_निराकरण हेतु जिला,अनुभाग एवम थाना स्तर पर कैंप लगाकर लगातार किए गए सतत प्रयासों से सीएम हेल्पलाइन की जारी ग्रेडिंग में #कटनी_जिला ने प्रदेश में #प्रथम_स्थान प्राप्त किया है। pic.twitter.com/pj3Fokdzwy
— SP KATNI (@sp_katni) February 20, 2024




