सफलता की कहानी कपड़े की दुकान से खुले समृद्धि के द्वार गनियारी निवासी सोनिया दुबे स्व-सहायता समूह की मदद से दुकान खोलकर 12 हजार रूपये महीने की आय कर रही अर्जित
कलयुग की कलम से राकेश यादव

सफलता की कहानी कपड़े की दुकान से खुले समृद्धि के द्वार गनियारी निवासी सोनिया दुबे स्व-सहायता समूह की मदद से दुकान खोलकर 12 हजार रूपये महीने की आय कर रही अर्जित
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा -परिवार की माली हालत अच्छी नहीं होने पर जिले के ग्राम गनियारी पंचायत की निवासी सोनिया दुबे ने परिवार का भरण-पोषण करने के नजरियें से स्व-सहायता समूह की मदद से सब्जी उत्पादन के साथ-साथ सिलाई जनरल स्टोर और कपड़े की दुकान खोलकर 12 हजार रूपये महीने की आय अर्जित कर रही है। इस प्रकार कभी विपन्नता की स्थिति में बसर कर रहा दुबे परिवार आज खुशहाली से जीवन यापन कर रहा है।
कक्षा 10वीं तक पढ़ी सोनिया दुबे का विवाह मनीष दुबे के साथ हुआ था। सोनिया 2021 में प्रगति स्व-सहायता समूह गुलवारा से जुड़ी। उन्होंने यहां से 50 हजार रूपये का ऋण लेकर सिलाई जनरल स्टोर और कपड़े की दुकान खोली। दुकान चल निकली। फिर सोनिया ने कपड़े की दुकान में और अधिक सामान रखकर उसे और व्यापक स्वरूप देने के लिए 50 हजार रूपये का और ऋण लिया। साथ ही बीसी सखी बनकर ऑनलाईन कार्य भी करना शुरू किया। जिससे इनकी आय में बढ़ोतरी हुई। इसके अलावा सोनिया के पति सहित समूचा परिवार खेती भी करता है और सब्जी उत्पादन के माध्यम से भी अतिरिक्त आय अर्जित कर रही है। बीसी सखी के रूप में सोनिया घर से ही पैसों का ऑनलाईन लेनदेन करती है और समूह की महिलाओं को आने वाली समस्याओं को ग्राम संगठन की बैठक में रखकर उनके निराकरण का प्रयास भी करती है।
वर्तमान में सोनिया का चार सदस्यीय परिवार स्व-सहायता समूह की आजीविका संवर्धन गतिविधियों से जुड़कर खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहा है।




