मध्यप्रदेश

जबलपुर कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर 27 जुलाई से 31 जुलाई तक लगेगा स्कूल (यूनिफॉर्म, जूते, बैग) आदि मेला

कलयुग की कलम रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर जिले में कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर स्कूल यूनिफ़ॉर्म मेला यूनिफ़ॉर्म, जूते, स्कूल बैग आदि दिनांक 27 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक गारमेन्ट्स क्लस्टर में लगाया जायेगा। पारदर्शिता के उद्देश्य से, स्कूल यूनिफ़ॉर्म व्यवसाय में संलग्न व्यापारियों और SHGs के लिये सभी स्कूलों की यूनिफ़ॉर्म, जूते, स्कूल बैग आदि के सैम्पल का प्रदर्शन दिनांक 15-16 जुलाई को गारमेन्ट्स क्लस्टर स्थित हाल में किया जायेगा। यूनिफ़ॉर्म की संभावित आवश्यकता भी प्रदर्शित की जायेगी। सभी स्कूल प्रबंधन से अपेक्षित कि वह स्कूल यूनिफ़ॉर्म का सैम्पल तत्काल ज़िला शिक्षा अधिकारी जबलपुर को उपलब्ध करायें। सैम्पल के साथ कक्षावार यूनिफ़ॉर्म की अनुमानित आवश्यकता की जानकारी भी अपेक्षित है। स्कूल प्रबंधन से अनुरोध है कि यदि किसी छात्र-छात्रा के पास यूनिफ़ॉर्म नहीं है तो मेला लगने की अवधि तक उसे स्कूल में यूनिफ़ॉर्म में आने के लिये बाध्य नहीं किया जाये, क्योंकि प्रबंधन द्वारा बाध्य किये जाने की स्थिति में पालकगण मनमाने दामों पर यूनिफ़ॉर्म ख़रीदने के लिये विवश होगें। अतः इस बिन्दु पर व्यापक जनहित में सहयोग की अपेक्षा है.

Related Articles

Back to top button