अवैध शराब पर ज़ोरदार शिकंजा — 1.18 लाख से अधिक की अवैध मदिरा जब्त, 9 प्रकरण दर्ज
कलयुग की कलम से राकेश यादव

अवैध शराब पर ज़ोरदार शिकंजा — 1.18 लाख से अधिक की अवैध मदिरा जब्त, 9 प्रकरण दर्ज
कलयुग की कलम कटनी -जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन के खिलाफ अभियान लगातार तेज किया जा रहा है। कलेक्टर आशीष तिवारी के निर्देश पर आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वृत्त कटनी क्रमांक-02 के ग्राम आधारकाप एवं तिलियनपार में दबिश दी।
दबिश के दौरान टीम ने 8 लीटर हाथ भट्टी शराब तथा नदी किनारे प्लास्टिक गुम्मों में छिपाकर रखे गए लगभग 1170 किलोग्राम महुआ लाहन को जब्त किया। ज़ब्त सामग्री की कुल अनुमानित कीमत ₹1,18,200 आँकी गई है। महुआ लाहन का सैंपल लेने के बाद शेष को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम ने बताया कि कार्रवाई के अंतर्गत आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत कुल 9 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।इस संयुक्त कार्रवाई में सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके, प्रवीण रतन बरकड़े, वृत्त कटनी क्रमांक-01 प्रभारी उपनिरीक्षक केशव उइके, वृत्त क्रमांक-02 प्रभारी उपनिरीक्षक अतुल कुटार तथा विभागीय दल शामिल रहा।



