एनकेजे थाने में SP की अचानक दबिश व्यवस्थाओं पर कसा शिकंजा, सुधार हेतु कड़े निर्देश जारी
कलयुग की कलम से राकेश यादव

एनकेजे थाने में SP की अचानक दबिश व्यवस्थाओं पर कसा शिकंजा, सुधार हेतु कड़े निर्देश जारी
कलयुग की कलम कटनी – सोमवार की सुबह जिले के पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने बिना पूर्व सूचना के एनकेजे थाने में पहुंचकर व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। अचानक हुए इस औचक निरीक्षण से पुलिस स्टाफ में हलचल देखी गई। एसपी ने परिसर का विस्तृत भ्रमण कर सफाई व्यवस्था, रिकॉर्ड संधारण, सीसीटीवी संचालन और सुरक्षा प्रबंधन की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं भी सुनीं तथा समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया।एसपी ने स्पष्ट कहा कि थाना वातावरण जनता के भरोसे का प्रतीक होना चाहिए, इसलिए पारदर्शिता व अनुशासन किसी भी स्थिति में शिथिल नहीं रहने चाहिए।
एसपी द्वारा दिए गए मुख्य निर्देश
नागरिक शिकायतों का समयबद्ध और निष्पक्ष निपटारा हो सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे सक्रिय व तकनीकी रूप से दुरुस्त रखें हवालात में साफ-सफाई, सुरक्षा और निगरानी पर विशेष ध्यान ड्यूटी के दौरान अनुशासन, सतर्कता और जिम्मेदारी सर्वोच्च प्राथमिकता
एसपी विश्वकर्मा ने कहा कि पुलिस की प्राथमिक पहचान संवेदनशीलता, जवाबदेही और विश्वासयोग्यता है। प्रत्येक पुलिसकर्मी को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के साथ आमजन से व्यवहार में मानवीय दृष्टिकोण अपनाना होगा।
एनकेजे थाने में किया गया यह निरीक्षण पुलिस प्रशासन की कार्यकुशलता तथा सिस्टम में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है, जिससे जनविश्वास और मजबूत होने की उम्मीद है।


