उप थाना सिलौडी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न चल समारोह में अश्लील गानों पर होगी कड़ी कार्रवाई देवी प्रतिमाओं की स्थापना, चल समारोह तथा विसर्जन के संबंध में जनप्रतिनिधियों व दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उप थाना सिलौडी में शांति समिति की बैठक सम्पन्न चल समारोह में अश्लील गानों पर होगी कड़ी कार्रवाई देवी प्रतिमाओं की स्थापना, चल समारोह तथा विसर्जन के संबंध में जनप्रतिनिधियों व दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से विस्तृत चर्चा की गई।
कलयुग की कलम सिलौडी – नवरात्र एवं दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से उप थाना सिलौडी में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नायाब तहसीलदार नरेंद्र खरे ने की, जिसमें थाना प्रभारी अभिषेक चोबे एवं चौकी प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।
 बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने एकमत होकर कहा कि दशहरा पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान देवी प्रतिमाओं की स्थापना, चल समारोह तथा विसर्जन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, दुर्गा उत्सव समितियों के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक शामिल हुए। सभी ने एकमत होकर कहा कि दशहरा पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। इस दौरान देवी प्रतिमाओं की स्थापना, चल समारोह तथा विसर्जन के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
अश्लील गानों पर प्रतिबंध
बैठक में विशेष रूप से यह निर्णय लिया गया कि चल समारोह एवं सार्वजनिक आयोजनों में डीजे पर अश्लील एवं आपत्तिजनक गाने कतई नहीं बजाए जाएंगे। यदि किसी डीजे संचालक द्वारा इस नियम का उल्लंघन किया जाता है तो उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि धार्मिक आयोजनों की गरिमा को बनाए रखने के लिए शालीन एवं धार्मिक भजन ही बजाए जाएं।
टोकन व्यवस्था से निकलेगा चल समारोह
दशहरा पर्व पर निकाले जाने वाले चल समारोह के संबंध में अधिकारियों ने बताया कि प्रतिमाओं का विसर्जन टोकन व्यवस्था के आधार पर होगा। हर समिति को क्रमशः टोकन जारी किया जाएगा, ताकि अनावश्यक भीड़ एवं अव्यवस्था की स्थिति न बने। इससे समय की बचत होगी और सभी समितियां बिना किसी विवाद के सुव्यवस्थित ढंग से अपनी प्रतिमाओं का विसर्जन कर सकेंगी।
विसर्जन स्थल पर रहेगी प्रकाश व्यवस्था
बैठक में यह भी तय हुआ कि क्षेत्र के सभी प्रमुख विसर्जन स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। बिजली विभाग को इस संबंध में आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए गए। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सुरक्षा के अन्य इंतज़ाम भी किए जाएंगे।
सौहार्द्र बनाए रखने की अपील
नायाब तहसीलदार नरेंद्र खरे ने कहा कि नवरात्र और दशहरा पर्व हमारे लिए धार्मिक आस्था का प्रतीक है। इस पर्व पर सभी नागरिकों से आपसी भाईचारे और सौहार्द्र बनाए रखने की अपील की जाती है। थाना प्रभारी अभिषेक चोबे ने भी लोगों से कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें और यदि कोई असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
बैठक में रहे उपस्थित
बैठक में उप सरपंच राहुल राय, कैलाश चंद्र जैन, अमित राय, पंकज राय, प्रशांत राय, भरत शुक्ला, सुशील परस्ते, विजय राय, मोती हल्दकार, गणेश राय, संतोष बर्मन, नरेंद्र उपाध्याय, गणेश साहू, सत्यम दाहिया, पंच पुनीत सेन, अन्नू पाल, धीरज जैन, नीरज राय, संतोष वंशकार, सुरेश चक्रवर्ती सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पुलिस प्रशासन की ओर से प्रधान आरक्षक अतुल शर्मा, आरक्षक राम सेवक विश्वकर्मा, संदीप सेन तथा राजस्व विभाग से पटवारी विश्वनाथ बागरी उपस्थित रहे।
नागरिकों ने जताया भरोसा
बैठक में मौजूद नागरिकों ने प्रशासन के इस निर्णय की सराहना की और भरोसा जताया कि इस बार दशहरा पर्व पूरी तरह से शांति, सौहार्द्र और अनुशासन के साथ संपन्न होगा। लोगों ने कहा कि डीजे पर अश्लील गानों पर प्रतिबंध से सामाजिक वातावरण और भी सकारात्मक होगा तथा युवा पीढ़ी को भी सही संदेश मिलेगा।
 
				 
					
 
					
 
						


