Blog

प्रदेश के पंचायत एवग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने कटनी नदी एवं केन नदी के उदगम स्थल जनपद पंचायत ढीमरखेडा के ग्राम जजनगरा में पूजन कर किया जनसंवाद कार्यक्रम

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- जल गंगा संवर्धन अभियान के अन्तर्गत प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं श्रम मंत्री, म0प्र0शासन माननीय प्रहलाद सिंह पटेल जी का आज दिनाक 23 जून, 2024 को प्रात: 10:00 बजे कटनी जिले के ग्राम पंचायत भूला जनपद पंचायत ढीमरखेडा में कटनी नदी के उदगम स्थल ग्राम जजनगरा में आगमन हुआ। कटनी नदी के उदगम स्थल पर पूजन कर ग्रामीणों से जनसंवाद के दौरान माननीय मंत्री जी ने कहा कि जहा से नदी पैदा होती है वहां के लोग वहा की भूमि कितनी पुण्य वाली होती है जैसे हम अपनी जन्म देनी वाली मॉ का ऋण पूरा करते है उसी तरह नदी के उदगम पर लोग पलटकर जाये और स्त्रोतो को जिंदा रखने के लिए कुछ करे यदि नदी के स्त्रोत को बचाना है तो वृक्ष लगाना आवश्यक है वृक्ष होगा तो जल होगा जल होगा तो जीवन होगा, इन्ही भावना के साथ ग्रामीणो को नदी पुर्नजीवन एवं वक्षारोपण के लिए माननीय मंत्री जी ने ग्रामीणो के साथ संवाद किया। जजनगरा कार्यक्रम के बाद माननीय मंत्री जी जनपद पंचायत रीठी ग्राम पंचायत घनिया केन नदी के उदगम स्थल पर पूजन कर ग्रामीणो से जनसंवाद कर उदगम स्थाल की साफ सफाई अधिक से अधिक संख्या मे वक्षारोपण किये जाने की अपील की उदगम स्थ‍ल अपनी जन्म भूमि है इसे सुरक्षित रखना हमारा कर्तव्य है ऐसी भवना रखते हुए ग्रामीणो से जनसंवाद किया। इसके पश्चात जनपद पंचायत बहोरीबन्द के हंसिका गार्डन मे ग्रामीणो को जल गंगा संवर्धन अभियान के नदी पुर्नजीवन नदी को जीवित रखने के लिए वक्षारोपण अति आवश्यंक है वर्षा के पूर्व प्रत्येक ग्रामीण एक एक पौधा आवश्य लागाए पौधे को जीवित रखने उसकी देखभाल स्वय करे वृक्ष है तो जल है जल है तो जीवन है इसी भावना के साथ सभी ग्रामवासी अधिक से अधिक वक्षारोपण करे। कार्यक्रम के दौरान माननीय विधायक बहोरीबन्द श्री प्रणव प्रभात पाण्डे, माननीय विधायक बडवारा श्री धीरेन्द्र बहादुर सिंह, भाजपा जिला अध्य्क्ष माननीय श्री दीपक टंडन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत, जनपद अध्यक्ष बहोरीबन्द, रीठी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, जल संसाधन , ढीमरखेडा , रीठी,  बहोरीबंद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , जिला पंचायत एपीओ अनुराग सिंह, शबाना बेगम, कमलेश सैनी, ऋषि चढ़ार, उमेश सोनी, अजीत सिंह, नरेश परौहा सहित जिला एवं जनपद पंचायत के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button