आयुष्मान कार्ड बनाने में लायें तेजी कलेक्टर श्री तिवारी ने समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों, लंबित पेंशन प्रकरणों, धान उपार्जन की तैयारियों, भू अर्जन एवं भूमि आवंटन प्रकरणों की, की समीक्षा
कलयुग की कलम से राकेश यादव

आयुष्मान कार्ड बनाने में लायें तेजी कलेक्टर श्री तिवारी ने समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों, लंबित पेंशन प्रकरणों, धान उपार्जन की तैयारियों, भू अर्जन एवं भूमि आवंटन प्रकरणों की, की समीक्षा
कलयुग की कलम कंपनी – कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, समय-सीमा पत्रों, लंबित पेंशन प्रकरणों, धान उपार्जन की तैयारियों, भू अर्जन एवं भूमि आवंटन से संबंधित बिंदुओं की समीक्षा की। इस दौरान नगर निगम आयुक्त सुश्री तपस्या परिहार, अपर कलेक्टर श्री नीलांबर मिश्रा भी मौजूद रहे।
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर को जिले के निजी अस्पतालों को आयुष्मान योजना के तहत शीघ्र ऑनबोर्ड करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर ने बताया कि पिछले दस दिनों में 642 आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। इस पर कलेक्टर श्री तिवारी ने आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री तिवारी ने पालकों से संवाद कर ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहे आधार कैंपों में बच्चों के आधार सुधार का कार्य करने हेतु शिक्षा विभाग को निर्देशित किया।

*सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा*
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने सांइस एण्ड टेक, वन, जल संसाधन, स्वास्थ्य, स्कूल शिक्षा, श्रम विभाग, जेल, पीडब्ल्यूडी, सहकारिता, पीएचई, आरटीओ से संबंधित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की और सभी विभागों को लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने एनएच, पीडब्ल्यूडी और पीआईयू द्वारा शिकायतों को निम्न गुणवत्ता से बंद कराने पर नाराजगी जाहिर करते हुये शिकायतो को उच्च गुणवत्ता के साथ बंद कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिला खनिज अधिकारी रत्नेश दीक्षित को लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण में गंभीरता प्रदर्शित करने की हिदायत दी।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री तिवारी ने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण विभाग में 50 दिवस से अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन शिकायतों पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुये शिकायतों को बंद कराने के निर्देश सहायक यंत्री शिवानी डाबर को दिए। कलेक्टर ने समाधान ऑनलाईन शिकायतों की भी समीक्षा की।
*समय-सीमा पत्रों की समीक्षा*
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने हॉर्टीकल्चर, आदिम जाति कल्याण, आरटीओ, पीएचई, डूडा, नगर निगम, खेल आदि विभाग के समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुये शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
*धान उपार्जन तैयारियों की समीक्षा*
बैठक के दौरान कलेक्टर ने 1 दिसंबर से समर्थन मूल्य पर शुरू होने जा रहे धान उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा करते हुये अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने नापतौल विभाग को उपार्जन शुरू होने से पूर्व कांटों की जांच को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान कृषि विभाग ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में लगभग 80 प्रतिशत धान की कटाई का कार्य पूर्ण हो चुका है। जबकि 45 प्रतिशत के लगभग खरीफ फसलों की बुवाई की जा चुकी है। बैठक में बताया गया कि जिले में खाद की पर्याप्त उपलब्धता है।
*लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा*
बैठक में कलेक्टर श्री तिवारी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों की प्रकरणवार समीक्षा की। इस दौरान जिला कोषालय अधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि कुल 44 पेंशन प्रकरण लंबित है। जिनमें 29 प्रकरण न्यायालय स्तर पर लंबित है। जबकि शेष 15 प्रकरणों पर कार्यवाही की जा रही है।
बैठक के दौरान जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विमल चौरसिया, सहायक संचालक मत्स्य आशीष नायक, जिला रोजगार अधिकारी डीके पासी, जिला कोषालय अधिकारी अरविंद सिंह, एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी श्री प्रफुल्ल श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस सौरव नामदेव, जिला श्रम अधिकारी केवी मिश्रा सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।



