प्रशासनमध्यप्रदेश
भोपाल में सनसनीखेज हत्याकांड; चरित्र संदेह पर ऑटो ड्राइवर ने पत्नी को मारकर किए 14 टुकड़े, बोरी में भरकर खंती में आया फेंक ताकि जानवर खा जाएं
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चरित्र शंका पर एक ऑटो ड्राइवर ने 22 साल की पत्नी का गला घोटकर हत्या कर दी फिर शव को जला दिया। इससे पहले भी आरोपी पत्नी को निर्वस्त्र कर गांव में घुमा चुका है। हत्या के बाद आरोपी ने अधजली लाश को बोरी में भरकर खंती में ले जाकर गड्ढे में दफनाने की कोशिश की और बचे अवशेषों को अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। पुलिस ने अरवलिया खंती से महिला की खोपड़ी, पैर सहित पसली के 14 छोटे-छोटे टुकड़े बरामद किए हैं। युवती 21 मई से लापता हो गई थी।
मामले को लेकर निशातपुरा पुलिस का कहना है कि मृतका के पिता मो. वसीम ने 21 मई को सानिया खान की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद से उसका पति नदीमउद्दीन उर्फ मुन्ना गायब था। मुखबिर की सूचना पर नदीम को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या करना कबूल किया। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शव के टुकड़ों को बरामद किया। निशातपुरा पुलिस ने कायमी कर ईंटखेड़ी थाने को केस डायरी भेज दी है।
2020 में निकाह हुआ था, कई बार घर से निकाल चुका पति





