मध्यप्रदेश

महाकुंभ प्रयागराज जाने आने वाले यात्रियों को स्वल्पाहार, भोजन, चाय, पानी का वितरण किया जा रहा है,मानवता की सेवा कार्य सच्ची सेवा राजमणि सिंह बघेल 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

महाकुंभ प्रयागराज जाने आने वाले यात्रियों को स्वल्पाहार, भोजन, चाय, पानी का वितरण किया जा रहा है,मानवता की सेवा कार्य सच्ची सेवा राजमणि सिंह बघेल 

कलयुग की कलम सिहोरा-राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 जबलपुर सिहोरा हाईवे सड़क मार्ग पर गांधीग्राम तिराहे पर मानव सेवाभाव का अनूठा उदाहरण देखने को मिल रहा है यहां पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल के संयोजन में लगातार 12 दिवसों से दिन और रात में जहां महाकुंभ प्रयागराज जाने आने वाले यात्रियों को स्वल्पाहार, भोजन, चाय, पानी का वितरण किया जा रहा है, वहीं जो यात्री रात्रि के समय यात्री निःशुल्क विश्राम भी कर रहे हैं रात्रि विश्राम करने वाले यात्रियों के लिए प्रसाधन, सोने के कपड़े, स्नान हेतु व्यवस्था आदि का प्रबंध भी किया गया है।

12 दिवसों से लगातार किया जा रहा भंडारा

हाइवे सड़क किनारे आयोजित इस भंडारे में भारत के विभिन्न प्रदेशों मध्यप्रदेश के अलावा महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, गुजरात, कर्नाटक सहित अनेक प्रदेशों के महिला पुरुषों की बड़ी संख्या में यात्रियों ने इस भंडारे में भोजन ग्रहण कर मुक्त कंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

एक बार में हजारों लोगों का बन रहा खाना

भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल द्वारा भंडारे कार्यक्रम में भोजन बनाने के लिए ऐसे बर्तन की उपलब्धता कराई गई है कि 5 हजार लोगों का खाना एक साथ बन जाता है , जहां खाना के तैयार किया जाता है वहां भक्तों की टीम सेवाकार्य में लगी हुई है । यहां पर लगे तीन बड़े कड़ाह में पहले कड़ाह में चावल तैयार हो रहा था। इसमें एक बार में एक से 50किलो चावल तैयार हो जाता है। बड़ी करहैयों में एक बार में 50 पूरियों निकलती हैं। यह क्रम दिनभर और देर रात तक जारी रहता है इस संबंध में भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजमणि सिंह बघेल ने कहा कि महाकुंभ प्रयागराज जाने वाले यात्रियों के लिए इस सहयोग और सेवाभाव से उन्हें, उनके परिवार और पूरी टीम को आत्मिक सुख प्राप्त हो रहा है। श्री बघेल ने कहा है कि मानवता की सेवा करना ही सच्चा धर्म है।

*विधायक भी पहुंचे भंडारे में… हाइवे सड़क मार्ग तिराहा गांधीग्राम में बारह दिनों से लगातार चल रहे भंडारे में भाजपा जिला अध्यक्ष राजकुमार पटेल,पाटन विधायक अजय बिश्नोई , पनागर विधायक इंदु तिवारी, सिहोरा विधायक संतोष बरकड़े, नीरज सिंह ठाकुर परिवार सहित पहुंच चुके हैं।

Related Articles

Back to top button