Bharat sleeper train जिस वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का एमपी के लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उसका फर्स्ट लुक सामने आया है। रेलवे ने इसका वीडियो जारी किया है। वीडियो में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन बहुत लकदक नजर आ रही है। इसके कोच अंदर से बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहे हैं। खास बात यह है कि ऐसी शानदार ट्रेन में सफर का मौका एमपी वासियों को जल्द ही मिलनेवाला है। भोपाल रेल मंडल से एक नहीं बल्कि दो वंदेभारत स्लीपर ट्रेनें चलनेवालीं हैं।
रविवार को रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का वीडियो जारी किया जोकि तेजी से वायरल हो रहा है। वंदे भारत स्लीपर बाहर से जितनी खूबसूरत दिख रही है अंदर से उसके कोच और भी सुंदर हैं। वीडियो में स्लीपर कोच के फीचर्स और इंटीरियर की खूबसूरती देखकर लोग गजब के कमेंट कर रहे हैं।
भारत की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में फिलहाल चेयर कार ही हैं लेकिन अब इसके स्लीपर कोच भी आ रहे हैं। देशभर में शुरु हो रही वंदेभारत स्लीपर दिसंबर में एमपी से भी दौड़ेगी। भोपाल से एक वंदेभारत स्लीपर ट्रेन जहां मुंबई के लिए चलेगी वहीं दूसरी वंदेभारत स्लीपर पटना के लिए प्रारंभ होगी।
Best in the world बनना है!
🚄Vande Bharat Sleeper!
📍BEML in Bengaluru, Karnataka. pic.twitter.com/76bf1i9t2S— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) September 1, 2024
 
				 
					
 
					
 
						


