उमरियापान में एसडीएम निधि गोहल ने किया खाद वितरण और मूंग उड़द खरीदी केंद्र का निरीक्षण
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरियापान में एसडीएम निधि गोहल ने किया खाद वितरण और मूंग उड़द खरीदी केंद्र का निरीक्षण
कलयुग की कलम उमरिया पान -उमरियापान में एसडीएम निधि गोहल ने खाद वितरण और मूंग उड़द खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खाद का स्टॉक देखा और रजिस्टर जांचे। एसडीएम ने केंद्र प्रभारी को रजिस्टर संधारण करने और समय पर किसानों को खाद वितरण करने के निर्देश दिए।


*मूंग उड़द खरीदी केंद्र का निरीक्षण:*
एसडीएम निधि गोहल ने उमरियापान मंडी प्रांगण में हो रही उड़द मूंग की खरीदी का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों की उपज को देखा और केंद्र प्रभारी से उपज खरीदी और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की।
*एसडीएम के निर्देश:*
एसडीएम ने कहा कि उपज खरीदी में तेजी लाई जाए, ताकि बाद में किसानों को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि परिवहन में लापरवाही बिल्कुल नहीं बरती जाए और लेटलतीफी होने पर इसकी जानकारी जरूर दी जाए।
एसडीएम निधि गोहल के निरीक्षण से खाद वितरण और मूंग उड़द खरीदी केंद्र की व्यवस्थाओं में सुधार होगा। इससे किसानों को समय पर खाद और उनकी उपज का उचित मूल्य मिलेगा।
*निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोग:*
तहसीलदार आशीष अग्रवाल समिति प्रबंधक रवि तिवारी सहायक प्रबंधक संजय पांडेय आरआई अनिल सोनी पटवारी शैलेन्द्र झारियासमिति प्रबंधक दीपचंद बर्मन प्रभारी शरद बर्मन सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।



