Blog

जबलपुर जिले के सिहोरा में दिनदहाडे रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या, क्षेत्र फैली सनसनी..

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर/सिहोरा – मध्यप्रदेश में बदमाश बेखौफ है। प्रदेश के जबलपुर में बेखौफ बदमाशों ने रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी। दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

दरअसल घटना खितौला थाना क्षेत्र की है जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े रेत कारोबारी चिंटु ठाकुर की गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। इस घटना से एक बार फिर प्रदेश में खनन माफिया का करतूत सामने आई है। सरकार के लाख दावे के विपरित प्रदेश में रेत, मरुम खन माफियाओं का बोलबाला है। इस घटना को खनन माफियाओं में आपसी प्रतिद्वंदी से जोड़कर देखा जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Related Articles

Back to top button