मध्यप्रदेश

दुखद हादसा: सिलौडी में ऑटो की टक्कर से युवती की मौत मां गंभीर रूप से घायल जबलपुर में इलाज जारी

कलयुग की कलम से राकेश यादव

दुखद हादसा: सिलौडी में ऑटो की टक्कर से युवती की मौत मां गंभीर रूप से घायल जबलपुर में इलाज जारी

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा -सिलौडी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 20 वर्षीय काजल सेन की मौत हो गई। काजल अपनी मां के साथ खेत में धान रोपने गई थी और घर लौटते समय सिलौडी गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में काजल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी मां गंभीर रूप से घायल हो गईं।

युवती का जीवितअवस्था का छाया चित्र

*मां की हालत गंभीर*

घायल मां को तात्कालिक उपचार कर  जबलपुर मेडिकल रेफर किया गया है। ग्रामीणों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया था

*पुलिस ने की कार्रवाई*

सूचना पाकर सिलौडी चौकी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और ऑटो को जप्त कर थाना परिसर में खड़ा करा दिया। पुलिस ने ऑटो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

*आज होगा अंतिम संस्कार*

गमगीन माहौल में काजल का आज सिलौडी मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार होगा। इस हादसे ने पूरे गांव को शोक में डूबो दिया है हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। वे ऑटो चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि तेज रफ्तार ऑटो चालकों पर लगाम लगनी चाहिए ताकि ऐसे हादसे फिर न हों।

Related Articles

Back to top button