प्रशासनमध्यप्रदेश

बड़वारा विधायक श्री सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों के साथ-साथ जनपद स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कलयुग की कलम से राकेश यादव 

बड़वारा विधायक श्री सिंह की अध्यक्षता में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों के साथ-साथ जनपद स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 

कयुग की कलम बड़वारा – बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री धीरेन्‍द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जनपद पंचायत कटनी के ग्राम पंचायत केवलारी मे एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिवों के साथ-साथ जनपद स्तर के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

बैठक में बड़वारा विधानसभा क्षेत्र की विकासात्मक गतिविधियों के साथ-साथ पेयजल, विद्युत विभाग, प्रधानमंत्री आवास तथा, 15वें वित्त मद से निर्माणाधीन सामुदायिक भवन के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई तथा इनके क्रियान्वयन को समय-सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

इस दौरान नायब तहसीलदार श्री अतुलेश सिंह, सहायक यंत्री श्री अभिषेक त्रिपाठी, पीएचई विभाग के श्री सुहाने तथा विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर सहित अन्य विभागों के प्रतिनिधिमंडल ने भाग लिया। विधायक श्री सिंह के साथ बैठक में मंडल अध्यक्ष श्री नितिन पांडे, जनपद पंचायत कटनी के उपाध्यक्ष श्री जगदीश उरमलिया, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री अखिल पाण्डेय एवं ग्राम पंचायत केवलारी की सरपंच श्रीमती सोमवती पटेल भी विशेष रूप से मौजूद रहीं।

बैठक का समन्वय सीईओ जनपद पंचायत कटनी श्री प्रदीप सिंह एवं संचालन विकास खंड समन्वयक जग्गी पटेल के द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button