मध्यप्रदेश

एमपी में फिर रेल हादसा : इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, घटना स्थल पर मची अफरा-तफरी, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के जबलपुर में शनिवार को एक ट्रेन हादसा हो गया। यहां इंदौर से जबलपुर के बीच चलने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना के कारणों के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।

पश्चिम मध्य रेलवे CPRO हर्षित श्रीवास्तव का कहना है कि, ‘इंदौर-जबलपुर ओवरनाइट एक्सप्रेस जो इंदौर से आ रही थी और जबलपुर की तरफ जा रही थी, जब डेड स्टॉप स्पीड पर थी तब उसके दो डिब्बे पटरी से उतर गए। फिलहाल, किसी भी यात्री को हानि नहीं हुई है। सभी सुरक्षित हैं और अपने घरों के लिए रवाना भी हो चुके हैं।’

स्टेशन के पास हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि ‘रेलवे की ये दुर्घटना सुबह लगभग 5.50 बजे घटी है। हादसा उस समय हुआ, जब ट्रेन प्लेटफार्म पर पहुंच रही थी। स्टेशन से लगभग 150 मीटर की दूरी पर ही ये हादसा हुआ है।’

Related Articles

Back to top button