Blog

मुरैना के रास्ते एमपी में प्रवेश हुई राहुल गांधी की न्याय यात्रा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किया स्वागत…5 दिन एमपी में चलेगी न्याय यात्रा

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

मुरैना- कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्यप्रदेश में एंटर हो चुकी है। न्याय यात्रा पर निकले राहुल गांधी का मुरैना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने स्वागत किया। इसके बाद जीतू पटवारी राहुल गांधी के साथ खुली जीप पर सवार हुए और एमपी में न्याय यात्रा की शुरुआत हुई। इस दौरान जीतू पटवारी के साथ उमंग सिंघार, ओमकार मरकार, हेमंत कटारे सहित अन्य कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

राहुल गांधी की सभा की बड़ी बातें

– बारिश में आप भी यहां खड़े रहे इसलिए आपका धन्यवाद और मेरे लेट आने के कारण मैं आपसे माफी मांगता हूं।
– पिछले साल हमने भारत जोड़ो यात्रा की, कश्मीर से कन्याकुमारी तक 4 हजार किलोमीटर की यात्रा की जिसमें हजारों लोग हमारे साथ चले।
– देश में भाजपा और आरएसएस डर फैला रहे हैं।
– विपक्ष की बात मीडिया में तो आती नहीं है इसलिए हमने सोचा सीधे जनता के बीच में जाकर अपनी बात रखें और इसलिए आजादी के बाद शायद कोई चार हजार किमी की यात्रा किसी पार्टी ने की।
– एक तरफ बीजेपी के लोग एक धर्म से दूसरे धर्म को बांट रहे हैं वहीं कांग्रेस पार्टी ने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रही है।
– बीजेपी अलग अलग तरह से अन्याय जनता के साथ कर रही है।
– युवाओं के साथ बेरोजगारी, किसानों को उचित मूल्य फसलों का नहीं दिया जा रहा है।
– देश में 22 ऐसे लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना हिंदुस्तान की 50 फीसदी आबादी के हाथ में है।
– भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है। ऐसा इसलिए है क्योंकि नरेन्द्र मोदी ने नोटबंदी की, जीएसटी लगाया जिसके कारण छोटे व्यापारी बर्बाद हुए।
– हिंदुस्तान के हर सेक्टरों में 5-6 लोग ही नजर आते हैं। अडानी के पास सेव के मार्केट से लेकर एयरपोर्ट तक सबकुछ है।
– किसानों का एक रूपया दस साल में नरेन्द्र मोदी ने माफ नहीं किया और उद्योगपतियों का लाखों करोड़ों रुपया माफ किया।
– दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनते ही देश के किसानों को एमएसपी (MSP) का लाभ दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button