मध्यप्रदेश
अमन शांति के साथ जुलूस उमरिया पान महनेर घुघरी ढीमरखेड़ा सिंलौड़ी सहित धूमधाम से मनाया गया पैगंबर हजरत साहब का जन्मदिन
कलयुग की कलम से राकेश यादव
अमन शांति के साथ जुलूस उमरिया पान महनेर घुघरी ढीमरखेड़ा सिंलौड़ी सहित धूमधाम से मनाया गया पैगंबर हजरत साहब का जन्मदिन
कलयुग की कलम उमरिया पान-सोमवार को उमरिया पान सहित पूरे ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया ईद मिलादुन्नबी का पर्व समाज के लोगों ने मस्जिद पर विशेष सलातो सलाम व नातिया कलाम पढ़ते हुए जुलूस निकाला शान ए शौकत के साथ नूरी मस्जिद से शुरू हुआ जुलूस झंडा चौक न्यू बस स्टैंड अंधेरी बाग से होते हुए ईदगाह पहुंचा

इसी तरह महनेर ढीमरखेड़ा कटरिया सिलौडी घुघरी परसेल सहित पूरे क्षेत्र में लोगों ने जुलूस निकालकर ईदगाह पहुंचे जगह-जगह लंगर आदि का प्रोग्राम रखा गया जिसका समुदाय के लोगों ने आनंद उठाया बड़ी सादगी के साथ जुलूस ए मोहम्मदी में आसिके रसूल में लोगों ने शिरकत की इस दौरान उमरिया पान थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों को कोई परेशानी ना हो




