नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
कलयुग की कलम से राकेश यादव

नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
कल की कलम कटनी – मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा जितेन्द्र कुमार शर्मा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कटनी के मार्गदर्शन में दिनांक 13 सितम्बर को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत को सफल बनाने व अधिक से अधिक पक्षकारों को लाभांवित कराए जाने हेतु बुधवार को भू-भास्कर यादव, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, कटनी के द्वारा जिला न्यायालय परिसर कटनी से प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर, सम्माननीय समस्त न्यायाधीशगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सुमित शर्मा ने बताया कि पैरालीगल वालेंटियर मंयक मिश्रा एवं मनोज कुमार बासरकर के द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को नेशनल लोक अदालत से होने वाले लाभ के बारे में बताया जाएगा। तथा पम्पलेट व ऑडियो क्लिप के माध्यम से नेशनल लोक अदालत का प्रचार-प्रसार कर आम जन को जागरूक किया जा रहा है, जिससे पक्षकारगण नेशनल लोक अदालत में आपसी समझौते से प्रकरण का निराकरण करने के लिए प्रेरित हो और नेशनल लोक अदालत का लाभ उठाये।




