प्रशासनमध्यप्रदेश

विश्व परिषद स्थापना दिवस पर उमरिया पान में कार्यक्रम धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव समर्पित संगठन

कलयुग की कलम से राकेश यादव

विश्व परिषद स्थापना दिवस पर उमरिया पान में कार्यक्रम धर्म, संस्कृति और राष्ट्र की रक्षा के लिए सदैव समर्पित संगठन

कलयुग की कलम उमरिया पान -मंगलवार को उमरिया पान के मंगल भवन में विश्व हिंदू परिषद का 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। परिषद पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और सामाजिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजन हुआ। शुभारंभ भगवान श्रीराम दरबार की पूजन-अर्चना, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। मंगल भवन परिसर ‘जय श्रीराम’ और ‘भारत माता की जय’ के उद्घोष से गूंज उठा।

्संत का आशीर्वचन

कृष्णकृपा धाम, संत निकुंज भेड़ा के संत ब्रह्मानंद दास महाराज ने आशीर्वचन में कहा कि परिषद पिछले छह दशकों से समाज, धर्म और संस्कृति की रक्षा कर रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सेवा और संस्कार के क्षेत्र में संगठन ने अनुकरणीय कार्य किए हैं।

संगठन की भूमिका

महाकौशल प्रांत मंत्री उमेश माधव मिश्र ने कहा कि परिषद का मुख्य ध्येय समाज में जागरूकता लाना, सेवा कार्य करना और हिंदू समाज को संगठित करना है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे संगठन से जुड़कर समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित भाव से कार्य करें।

वाहन रैली निकाली

स्थापना दिवस पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उमरिया पान से बम्हनी व पचपेढ़ी तक वाहन रैली निकाली। रैली में कार्यकर्ता भगवा ध्वज लेकर जयकारे लगा रहे थे। नगरवासी भी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।

जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

कार्यक्रम में विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, भाजपा पदाधिकारी, परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ता तथा सामाजिक प्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे। विधायक ने कहा कि परिषद धर्म और संस्कृति की रक्षा के साथ-साथ शिक्षा, गौसेवा और पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में भी सराहनीय कार्य कर रही है।

उत्साह से सम्पन्न हुआ आयोजन

पूरे मंगल भवन को भगवा ध्वज और पुष्प मालाओं से सजाया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया और वंदे मातरम् गान के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ

Related Articles

Back to top button