प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर ने सोलो साइक्लिस्ट की कटनी पहुंचने पर प्रशंसा की 16 हजार 580 किमी की साइकिल से यात्रा पूरी कर पहुंची कटनीं महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा का दे रहीं संदेश, युवाओं और महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर ने सोलो साइक्लिस्ट की कटनी पहुंचने पर प्रशंसा की 16 हजार 580 किमी की साइकिल से यात्रा पूरी कर पहुंची कटनीं महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा का दे रहीं संदेश, युवाओं और महिलाओं के लिए बनी प्रेरणा

कलयुग की कलम कटनी-25वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भारतीय सेना के सैनिकों की वीरता, शौर्य एवं अदम्य साहस का जश्न मनाने एवं युवाओं और महिलाओं को महिला सशक्तिकरण एवं सुरक्षा का संदेश देने ग्राम नाटाराम जिला राजगढ़ निवासी सोलो साइक्लिस्ट एवं एथलीट आशा मालवीय ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कन्याकुमारी से दिल्ली तक की एकल महिला साइकिल यात्रा की शुरुआत की थी। यात्रा के दौरान सोमवार को कटनी पहुंचने पर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने सुश्री मालवीय को प्रशंसा पत्र सौंपते हुए आगे की सफल यात्रा की शुभकामनाएं दी और उनके कार्य की सराहना की। सुश्री मालवीय ने बताया कि लगभग 26 हजार कि.मी. की कन्याकुमारी से कारगिल-सियाचिन होते हुए दिल्ली की साइकिल से यात्रा पर है और 16 हजार 580 कि.मी. की यात्रा पूरी कर सोमवार को कटनी पहुंची है।

Related Articles

Back to top button