मध्यप्रदेशस्पोर्ट्स
जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पकरिया पचपेढ़ी में 15 से अध्यक्ष कप टेनिस बॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में पकरिया पचपेढ़ी में 15 से अध्यक्ष कप टेनिस बॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
कलयुग की कलम उमरिया पान-समीपी ग्राम पकरिया (पचपेढ़ी) में 15 जनवरी से अध्यक्ष कप सीजन-3 का शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति के द्वारा टेनिस बॉल प्रतियोगिता में विजयी टीम को 35,001 रुपए की राशि तथा उपविजेता को 15,001 की राशि प्रदान की जायेगी। प्रतियोगिता का आयोजन ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे के संरक्षण में किया जा रहा है। इस दौरान जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संतोष दुबे, समाजसेवी संतोष दुबे, उमरिया पान सरपंच अटल ब्यौहार, पचपेढ़ी सरपंच शिवचरण पटेल, उप सरपंच विवेक रिंकू मिश्रा, मंगेली सरपंच संजय दहिया, सरपंच प्रतिनिधि प्रहलाद सोनी, आकाश दुबे, अभिलाष दुबे, गुड्डू पटेल ,वीरेंद्र पटेल, आदित्य गौतम, अरुण पटेल, राजा पटेल, बरौदा सचिव रमेश झारिया सहित ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।




