भोपाल- देर रात पुलिस वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों को कड़े निर्देश जारी किए हैं। डीजीपी कैलाश मकवाना ने हाल ही में सागर जिले में हुई भीषण दुर्घटना का उल्लेख करते हुए जारी आदेश में कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से सख्त सावधानियां अपनाई जाए। उन्होंने स्पष्ट किया है कि रात 12 से सुबह 5 बजे तक अत्यावश्यक होने पर ही पुलिस लंबी दूरी की यात्रा करे। बालाघाट से ड्यूटी कर वापस मुरैना जा रहे पुलिस के बीडी एंड डीएस वाहन की बुधवार को सागर के पास एक ट्रक से आमने-सामने टक्कर होने से चार जवानों की मौत हो गई थी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि वाहन चालक कई घंटों से बिना रुके यात्रा कर रहा था। डीजीपी ने आदेश में स्पष्ट किया कि लंबी दूरी की यात्रा के दौरान थकान और नींद पुलिस वाहन चालकों के लिए सबसे बड़ा जोखिम बनकर सामने आ रहा है। इकाई स्तर पर यह देखा जाना चाहिए कि वाहन की कंडीशन ठीक हो, वाहन चालक अधिकृत हो एवं उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्या ना हो।