थाना उमरियापान पुलिस ने 16 वर्षीय गुमशुदा बालिका को 48 घंटे में खोज निकाला, परिजनों के चेहरे खिले उन्होंने पुलिस टीम का जताया आभार,
कलयुग की कलम से राकेश यादव

थाना उमरियापान पुलिस ने 16 वर्षीय गुमशुदा बालिका को 48 घंटे में खोज निकाला, परिजनों के चेहरे खिले उन्होंने पुलिस टीम का जताया आभार,
उमरियापान, जिला कटनी
कलयुग की कलम उमरिया पान – थाना उमरियापान पुलिस ने सराहनीय तत्परता दिखाते हुए गुम हुई 16 वर्षीय बालिका को मात्र 48 घंटे के भीतर तलाश कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। बालिका को सकुशल पाकर परिजनों के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने पुलिस टीम का आभार जताया।मामला दिनांक 19 सितम्बर 2025 का है। थाना उमरियापान में एक प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री घर से स्कूल के लिए निकली थी, किंतु शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजन की शिकायत पर थाना उमरियापान में अप.क्र. 336/25 धारा 137(2) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संतोष डेहरिया तथा एसडीओपी स्लीमनाबाद श्रीमती आकांक्षा चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान पुलिस ने तत्काल टीम गठित कर बालिका की तलाश प्रारंभ की। पुलिस टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूत्रों का सहारा लेते हुए लगातार पतारसी की। प्रयासों के दौरान सूचना मिली कि बालिका सिहोरा क्षेत्र में देखी गई है। इस पर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और बालिका को सकुशल दस्तयाब कर परिजनों के सुपुर्द किया।बालिका को शीघ्र तलाशने की पुलिस की तत्परता ने परिजनों को बड़ी राहत दी। परिजनों ने पुलिस अधिकारियों व जवानों को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी मेहनत व जिम्मेदारी ने उन्हें अपनी बेटी से फिर मिलाया।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
बालिका की तलाश में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक दिनेश तिवारी, सउनि कोदूलाल दाहिया, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, प्रधान आरक्षक आशीष मेहरा, प्रधान आरक्षक अजय तिवारी, प्रधान आरक्षक मुकेश सिंह, आरक्षक योगेश पटेल, आरक्षक नीलेश पटेल, आरक्षक जगन्नाथ सिंह सहित थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही।




