जबलपुर- पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सम्पत उपाध्याय द्वारा जिले में पदस्थ सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो /अवैध शराब की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
थाना प्रभारी गोसलपुर श्री राजेन्द्र सिंह मर्सकोले ने बताया कि क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि गोसलपुर मेन रोड मे बंटी नेमा की मिठाई दुकान के पास नीम के पेड़ के नीचे 2 लोग संदिग्ध हाल मे खडे होकर किसी वस्तु का लेन देन कर रहे है। सूचना पर तत्काल क्राईम ब्रांच एवं थाना गोसलपुर की टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थन पर दबिश दी जहॉ 2 लोग संदिग्ध हालत मे खडे दिखे पुलिस को आता देख दोनों भागने लगे एक व्यक्ति भागने में सफल हो गया, दूसरे को घेराबंदी कर पकडा जिसने पूछताछ पर अपना नाम विकास चौरसिया उम्र 29 वर्ष निवासी नर्मदा नगर मालगुजार परिसर के पीछे थाना गोहलपुर बताते हुये भागने वाले का नाम नीलेश रजक उर्फ मेहित निवासी गुडहाई चौक गोसलपुर बताया,। विकास चौरसिया के पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तौल करने पर 3 किलो गांजा होना पाया गया, जिसके सम्बंध में पूछताछ करने पर उक्त गांजा नीलेश रजक उर्फ मोहित के कहने पर उडिसा राज्य से अवैध रूप से बेचने हेतु लाना स्वीकार किया। उक्त मादक पदार्थ गांजा जप्त करते हुये दोनों आरोपियेां के विरूद्ध धारा 8, 20, 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी नीलेश रजक की तलाश जारी है।
आरोपी को मादक पदार्थ गांजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अर्चना सल्लाम आरक्षक दूधनाथ चौधरी , पुष्पेन्द्र धुर्वे, सिंटू कुमार , सैनिक नर्मदा पटेल तथा थाना प्रभारी अपराध श्री शैलेष मिश्रा के निर्देशन में क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक नरेश पासी, प्रधान आरक्षक राजेश पाण्डे, अखिलेश पाण्डे की सराहनीय भूमिका रही।