Blog

पुलिस ने गिरा बैग तलाश कर आवेदक को बुलाकर किया सुपुर्द 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

 पुलिस ने गिरा बैग तलाश कर आवेदक को बुलाकर किया सुपुर्द

मध्य प्रदेश कटनी-उमरिया पान पुलिस ने एक व्यक्ति के गुमें बैग को तलाश कर बैग आवेदक के हवाले किया  दिनांक 13 मई 2023 को देवेश पटेल पिता फूलचंद पटेल नि. बुढागर थाना पनागर अपनी पत्नि के साथ मोटर साईकिल में झिन्ना पिपरिया से बुढागर थाना पनागर अपने घर जा रहा था तभी ग्राम धनवाही के पास मोटर साईकिल मे पीछे बंधा बैग गिर गया जिसमे एक सोने का हार, सोने की झुमकी, तीन साडी और कुछ कपडे जिसकी कुल कीमत करीबन दो लाख रुपये थे जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अभिजीत रजन (भा.पु.से) के दिशा निर्देशन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद श्री अखिलेश गौर के नेतत्व में टीम बनाकर गुम बैग की तलाश दौरान आज दिनांक 02.03.2024 को पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की दिनांक 13 मई 2023 को गिरा हुआ बैग भसेडा निवासी छोटी बाई गाँड को रास्ते मे मिला था। जिसकी तस्दीक कर महिला से पूछताछ किया जिसने बैग एवं उसमे रखे जेवर मिलना बतायी। जिसके संबंध में बैग स्वामी देवेश पटेल को थाना बुलाकर उसका बैग में रखे समान सोने का हार एवं सोने की झुमकी वापस किया गया ।

पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका :- उक्त गुम बैग की तलाश मे थाना प्रभारी उप.नि. सिद्वार्थ राय, सउनि कोदूलाल दाहिया, कार्य.प्र.आर. 228 योगेन्द्र सिंह, कार्य.प्र.आर. 757 आशीष झारिया, आर.क. 745 मनोज कुम्हरे, आर. 292 अजय तिवारी की विशेष भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button