जलासुर जंगल में पुलिस का छापा: सात जुआरी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल-नकदी-ताश की गड्डी जब्त
कलयुग की कलम से राकेश यादव

जलासुर जंगल में पुलिस का छापा: सात जुआरी गिरफ्तार, मोटरसाइकिल-नकदी-ताश की गड्डी जब्त
कलयुग की कलम कटनी – जिले में जुआ-सट्टा पर नकारात्मक प्रभाव रोकने पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा (भा.पु.से.) के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में बिलहरी चौकी पुलिस ने जलासुर जंगल क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए सात जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया तथा थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी सुयश पांडे को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम जलासुर तालाब के पास कुछ लोग खुले में रुपए-पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि होते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही कुछ लोग भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन घेराबंदी कर सात आरोपियों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल ₹7,450 नगदी, 52 ताश के पत्ते तथा तीन मोटरसाइकिल जब्त की हैं। सभी के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस कार्रवाई में सराहनीय भूमिका
चौकी प्रभारी सुयश पांडे, प्रधान आरक्षक 437 व्यास गुप्ता, प्रधान आरक्षक 654 भरत विश्वकर्मा, प्रधान आरक्षक 33 धर्मेंद्र यादव, आरक्षक 568 लव कुमार उपाध्याय एवं आरक्षक 708 संदीप भलावी की विशेष भूमिका रही। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।




