चरित्र संदेह को लेकर पत्नी पर किया हमला, पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ढीमरखेड़ा के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

चरित्र संदेह को लेकर पत्नी पर किया हमला, पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ढीमरखेड़ा के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।
कलयुग की कलम उमरिया पान-उमरिया पान थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक ने पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर बका से हमला कर लहू लुहान कर दिया, हमले में महिला को गंभीर चोटें पहुंची है। पुलिस ने घटना के तत्काल बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी उमरियापान दिनेश तिवारी ने बताया कि 6 फरवरी को थाने में सूचना प्राप्त हुई, कि एक व्यक्ति द्वारा न्यू बस स्टेड उमरियापान पान टपरे के पास किसी महिला के साथ माँ बहन की गंदी गंदी देते हुये धारदार लोहे के बका से हमला किया गया है। उक्त सूचना पर महिला को शासकीय अस्पताल उमरियापान में ईलाज हेतु भर्ती कराया गया। मौके पर पहुँचकर पूछताछ की गई तो बताया गया कि मैं नंदनी बर्मन पति धनजय बर्मन उम्र 34 साल नि. ग्राम मुरवारी थाना ढीमरखेडा की रहने वाली हूँ, मेरा पति धनजय बर्मन मुझ पर चरित्र संदेह करता है। शाम करीबन 05.15 बजे में उमरियापान बस स्टेण्ड में पान टपरे के पास खडी थी तभी मेरा पति धनजय बर्मन आया ओर मुझे मॉ बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा गालिया देने से मना करने पर हाथ मे लिये लोहे के धारदार बका हमला कर दिया जिससे मेरे सिर में, दाहिने आँख के उपर, बायी आँख के बाजू में तथा बाये हाथ की पहली अंगली में चोट आई, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर अपराध कमांक 49/2025 धारा 296,118(1),351 (3) इ.ठ.र. का पंजीबद्ध कर विवेचना दौरान आरोपी धनजय बर्मन को घटना स्थल न्यू बस स्टेड उमरियापान से लोहे के बका सहित गिर्फतार किया जाकर धारा 25 आर्म्स एक्ट की कार्यवाही करते हुये आरोपी धनजय बर्मन को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी ढीमरखेड़ा के समक्ष पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस कार्यवाही में विशेष भूमिका
थाना प्रभारी उप.नि. दिनेश तिवारी, प्र.आर. 757 आशीष मेहरा, प्र.आर. 503 अजय सिंह, प्र.आर. 292 अजय तिवारी, आर.क. 492 नीलेश पटैल, आर. 233 जगन्नाथ सिंह, आर. 745 मनोज कुम्हरे, आर. क. 264 मोहन मुवेल की सराहनीय भूमिका रही।




