राजनीति
मैं भी चौकीदार’ की तरह भाजपा नेताओं ने चलाया मैं हूँ मोदी का परिवार अभियान कई नेताओं ने बदली अपनी X प्रोफाइल
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
भोपाल- देश में एक बार फिर चुनाव से पहले सोशल मीडिया कैंपेन तेज हो गई है। ‘मैं भी चौकीदार’ की तरह ही इस चुनाव में ‘मैं हू मोदी का परिवार’ कैंपेन शुरू हो गई है। देशभर के भाजपा नेताओं के साथ ही मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं ने भी अपने एक्स अकाउंट पर बायो बदल लिया गया है। गौरतलब है कि शनिवार को लालू यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर परिवार को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी की थी। आज प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा देश उनका परिवार है।
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक बार फिर परिवारवाद को लेकर नई राजनीतिक बहस तेज हो गई है। पटना में राष्ट्रीय जनता दल ने शनिवार को जन विश्वास रैली में मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया था। लालू यादव ने मोदी पर कहा था कि नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद का जिक्र कर रहे हैं। आपके पास परिवार नहीं है। आप हिन्दू भी नहीं हैं।
पूरे देश ने कहां मैं हू ‘मोदी का परिवार’
लालू यादव की इस टिप्पणी पर पीएम मोदी ने सोमवार को तेलंगाना के अदिलाबाद में एक जनसभा में कहा कि मेरे परिवार को लेकर मेरे ऊपर निशाना साधा गया है। लेकिन, अब पूरा देश बोल रहा है कि मैं हू मोदी का परिवार।
मोहन यादव ने भी बदला बायो
इधर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने ट्वीट में अपने नाम के साथ लिखा है मोदी का परिवार। मोहन यादव ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि 140 करोड़ देशवासी ही मेरा परिवार है। जिसका कोई नहीं है, वो भी मोदी के हैं और मोदी उनका है। मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंच गए हैं। मोहन कैबिनेट सोमवार को सुबह विशेष विमान से अयोध्या रवाना हुई थी। शाम को सभी मंत्री रामलला के दर्शन कर रहे हैं। मोहन यादव के साथ ही अन्य मंत्री भी हैं, उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने नाम के साथ लिखा है मोदी का परिवार।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लिखा मोदी का परिवार
इधर, भाजपा नेताओं के साथ ही केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है मोदी का परिवार। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक ने भी अपना बायो बदल लिया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया वर्तमान में राज्यसभा सांसद भी है और हाल ही में उन्हें भाजपा ने लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। सिंधिया आने वाले लोकसभा चुनाव में गुना-शिवपुरी संसदीय सीट से चुनाव लड़ेंगे।




