जबलपुर- रेल मंडल जबलपुर के विकसित किए गए दो स्टेशनों नरसिंहपुर के श्रीधाम और कटनी के साउथ स्टेशन का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को वर्चुअल उदघाटन करेंगे। रेल मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद रेलवे प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। इन दोनों स्टेशनों का पुर्नविकास 26 करोड की राशि से किया गया है।
स्टेशनों को मिला नया रूप
श्रीधाम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य 12.72 करोड़ एवं कटनी साउथ स्टेशन के सौंदर्यीकरण पर 12.88 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। नवीन स्टेशन भवनों में सभी तरह की आधुनिक सुविधाएं विकसित की गई हैं। प्रतीक्षालय, टिकट काउंटर, मॉर्डन टॉयलेट और दिव्यांगजन के लिए सुगम रैंप जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं। प्लेटफॉर्म पर शेल्टर, कोच इंडिकेशन सिस्टम और सूचना के लिए डिजिटल डिस्प्ले लगाए गए हैं।
प्रदेश के छह स्टेशन शामिल
रेल अधिकारियों ने बताया कि कटनी साउथ और श्रीधाम के साथ ही नर्मदापुरम, शाजापुर, सिवनी और ओरछा स्टेशन के सौंदर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण किए जाने की तैयारी है। इन पर 86 करोड़ रुपए खर्च कर भव्य प्रवेश द्वार, हाई मास्ट लाइटिंग, आधुनिक प्रतीक्षालय सहित अन्य सुविधाएं विकसित की गईं हैं।