Blogमध्यप्रदेश
5 मिनट के लिए एमपी के दतिया पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किया स्वागत
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 18 मई शनिवार को 5 मिनट के लिए एमपी के दतिया जिले में पहुंचे। 5 मिनट के लिए एमपी में अमित शाह के आने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। यहां दतिया हवाई पट्टी पर एमपी के पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अमित शाह की अगवानी की।
बता दें कि विशेष विमान से दतिया आए केंद्रीय गृह मंत्री अब हेलीकॉप्टर के माध्यम से ललितपुर के लिए हुए रवाना होंगे। ललितपुर में आमसभा को संबोधित करने के बाद वे बांदा जाएंगे।
जगत जननी माँ पीतांबरा की पावन धरा दतिया आगमन पर देश के यशस्वी गृह मंत्री आदरणीय श्री @AmitShah जी की अगवानी कर पुष्पगुच्छ भेंट किया।
माई की नगरी में आपका स्वागत-वंदन-अभिनंदन है। pic.twitter.com/s4fkJekQC7— Dr Narottam Mishra (Modi Ka Parivar) (@drnarottammisra) May 18, 2024




