मध्यप्रदेश
उमरिया पान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शिवानी पटेल ने 95% अंक लाकर अपने विद्यालय एवं माता-पिता का नाम किया रोशन
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उमरिया पान सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा शिवानी पटेल ने 95% अंक लाकर अपने विद्यालय एवं माता-पिता का नाम किया रोशन
कलयुग की कलम उमरिया पान -शिवानी पटेल बनेहरी निवासी समाजसेवी पारस पटेल एवं जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा पटेल की पुत्री है शिवानी पटेल ने दसवीं में 95% अंक लाकर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया पान का नाम रोशन कर गौरवान्वित किया।
इस उपलब्धि से विद्यालय के सभी शिक्षक गौरवान्वित है। शिवानी ने बताया कि उन्होंने कठिन परिश्रम और निरंतर अध्ययन से यह सफलता प्राप्त की है। शिवानी की इस उपलब्धि पर स्कूल प्रबंधन, शिक्षकगण एवं समस्त छात्र-छात्राओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।परिजनों, रिश्तेदारों एवं ग्रामवासियों ने भी शिवानी की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।




