Blogमध्यप्रदेश

एमपी में रीलबाज पुलिस वालों पर एक्शन की तैयारी, पीएचक्यू ने जारी किए आदेश

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

भोपाल- वर्दी में रोमांटिक गानों और फिल्मी डायलाग पर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। अब वे वर्दी ही नहीं, सिविल कपड़ों में भी रील नहीं बनाएंगे। ऐसा करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। पुलिस विभाग ने इसके आदेश जारी किए हैं।

विभागीय काम के लिए छूट

विभाग का मानना है कि ऐसी हरकतों से पुलिस की छवि धूमिल होती है। हालांकि जनता को जागरूक करने और विभागीय काम के लिए रील बनाने वालों को छूट दी गई है। बता दें, यूपी में पहले ही इस तरह के आदेश जारी हैं। एसओपी भी जारी की गई है। मध्य प्रदेश में भी ऐसी एसओपी जारी करने की तैयारी है।

ऐसे हुई छवि धूमिल

रीवा जिले के सगरा थाने की टीआइ अंकिता मिश्रा ने थाने में ही रील बनाई थी। यह तेजी से वायरल हुआ। इससे पुलिस की गरिमा पर सवाल खड़े हुए।

जनवरी में उज्जैन पुलिस के आरक्षक रणवीर सिंह का पुष्पा स्टाइल का वीडियो वायरल हुआ था। उसने चश्मा पहनकर थाने में टेबल पर जूते रखकर वीडियो बनाया था।

Related Articles

Back to top button