मध्यप्रदेश
ढीमरखेड़ा-उमरियापान क्षेत्र में बारिश से फंसे लोग,प्रभावित लोगों को किया सिप्ट यहाँ सिर्फ पानी ही पानी, आवागमन बाधित, गांवों में जलप्लावन, घरों में घुसा पानी
कलयुग की कलम से राकेश यादव
ढीमरखेड़ा-उमरियापान क्षेत्र में बारिश से फंसे लोग,प्रभावित लोगों को किया सिप्ट यहाँ सिर्फ पानी ही पानी, आवागमन बाधित, गांवों में जलप्लावन, घरों में घुसा पानी
कलयुग की कलम उमरियापान:- बीते दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में हालात गंभीर है। यहां पानी ही पानी दिखाई दे रहा है।नदी नाले उफान पर होने से चारों तरफ का आवागमन पूरी तरह से बाधित है, वहीं गांवों में जल प्लावन है।

लोंगो के घरों में पानी घुस गया है। कई लोगों के कच्चे मकान गिर गए है। शासकीय भवनों में लोगों को शिफ्ट किया जा रहा है। वाहनों से लोग घर से गृहस्थी का सामान दूसरे स्थानों पर ले जा रहे है।गांवों में घुटने के ऊपर से पानी आ गया है। खेतों में पानी भर जाने से कई लोग खेतों और टीलों में फंसे हुए हैं।नदियों का पानी सड़कों के ऊपर आ गया है। जिससे बाढ़ जैसे हालात निर्मित है।




