प्रशासन

PAYTM फील्ड मैनेजर ने फंदा लगाकर की खुदकुशी, पत्नी बोली- पिछले कई दिनों से जॉब जाने को लेकर तनाव में थे, जांच में जुटी पुलिस

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwaram Tripathi ki Report

इंदौर – मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर के लसूडि़या थाना इलाके में पेटीएम कंपनी के फील्ड मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन पत्नी से प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि, वो पिछले कुछ दिनों से अपनी जॉब को लेकर तनाव में चल रहा था। हालांकि, मृतक के भाई का कहना है कि उसे और भी कंपनियों से जॉब के ऑफर थे तो वो जॉब का तनाव क्यों लेगा ? फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मामले को लेकर लसूड़िया थाना प्रभारी तारेश सोनी ने बताया कि 40 वर्शीय गौरव गुप्ता पिता सुरेशचंद्र गुप्ता निवासी स्लाइस 3 पानी की टंकी के पास स्कीम 78 ने रविवार को अपने घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। घटना के बाद घर पहुंची पत्नी मोहिनी परिजन की मदद से गौरव को फंदे से उतारकर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद गौरव को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, पुलिस ने सोमवार की सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जिसके बाद गौरव के मायके पक्ष के लोग उसका शव को लेकर ग्वालियर चले गए, जहां दोपहर में उसका अंतिम संस्कार किया गया।

कंपनी के अफसरों से होगी पूछताछ

मामले में पत्नी समेत ससुराल पक्ष के लोगों का कहना है कि गौरव पेटीएम कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर था। जॉब को लेकर वो पिछले कई दिनों से तनाव में था। ससुराल पक्ष ने आशंका जताई है कि इसी के चलते उन्होंने आत्महत्या की होगी। वहीं, दूसरी तरफ गौरव के बड़े भाई अजीत गुप्ता का भी बयान सामने आया है। उनका कहना है कि गौरव को नौकरी की चिंता नहीं थी, क्योंकि उसने हालही में ही उन्हें बताया था कि उसे दो बड़ी कंपनियों से अच्छे पैकेज पर जॉब का ऑफर मिला हुआ था। फिलहाल, पुलिस जल्द ही पेटीएम कंपनी के अधिकारियों से इस संबंध में पूछताछ करने की बात कह रही है।

Related Articles

Back to top button