गुरूवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट कटनी में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत वंदे-मातरम का गायन कर कार्यालयीन काम -काज का हुआ शभारंभ
कलयुग की कलम से राकेश यादव

गुरूवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट कटनी में अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत वंदे-मातरम का गायन कर कार्यालयीन काम -काज का हुआ शभारंभ
कलयुग की कलम कटनी-राज्य शासन के निर्देशानुसार जनवरी माह के द्वितीय दिवस आज 2 दिसंबर गुरूवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट कटनी में अधिकारियों – कर्मचारियों द्वारा सामूहिक रूप से राष्ट्रगीत वंदे-मातरम का गायन कर कार्यालयीन काम -काज का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान अपर कलेक्टर साधना परस्ते, संयुक्त कलेक्टर संस्कृति शर्मा, ज्योति लिल्हारे, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी, विवेक गुप्ता, जिला शिक्षा अधिकारी पी.पी.सिंह, जिला परियोजना समन्वयक के.के डेहरिया, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रफुल्ल श्रीवास्तव, कार्यालय अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रतिमाह के प्रथम कार्य दिवस पर राष्ट्रगीत वन्देमातरम एवं राष्ट्रगान जन- गण- मन का गायन करनें के निर्देश दिए गए है। राज्य शासन ने राष्ट्रीय शोक होने से यह कार्यक्रम 2 जनवरी को किए जाने के निर्देश दिए थे।




