प्रशासनमध्यप्रदेश

खजुराहो सांसद  विष्णु दत्त शर्मा की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से कटनी के तीन गंभीर रोगियों को 6.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

कलयुग की कलम से राकेश यादव

खजुराहो सांसद  विष्णु दत्त शर्मा की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से कटनी के तीन गंभीर रोगियों को 6.50 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

कलयुग की कलम कटनी – प्रधानमंत्री कार्यालय ने कटनी जिले के तीन गंभीर रूप से बीमार रोगियों को बड़े चिकित्सीय उपचारों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से 6 लाख 50 हजार रुपये का अनुदान स्वीकृत किया है। यह सहायता राशि सीधे संबंधित अस्पतालों को हस्तांतरित की जायेगी। जिससे मरीजों को महंगा इलाज प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

खजुराहो सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा की अनुशंसा पर रीठी, इमलिया, खमरिया निवासी श्री घसीटा प्रसाद को गुर्दा प्रत्यारोपण हेतु 3 लाख रुपये की राशि स्‍वीकृत की गई है। इसी प्रकार मेस लाइन, हेमू कटनी निवासी श्री ईश्वर दास को कैंसर उपचार हेतु 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि स्‍वीकृत की गई है। इसके अलावा संत नगर, सिद्ध बाबा कॉलोनी निवासी श्री निखिल लालवानी को गुर्दा प्रत्यारोपण हेतु 3 लाख रुपये की राशि स्‍वीकृत की गई है।

Related Articles

Back to top button