स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष भोज का आयोजन शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोजन में सब्जी पूरी खीर हलुआ लड्डू का वितरण किया जाएगा
कलयुग की कलम से राकेश यादव
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विशेष भोज का आयोजन शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोजन में सब्जी पूरी खीर हलुआ लड्डू का वितरण किया जाएगा
कलयुग की कलम कटनी – स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत लक्षित सभी शालाओं के विद्यार्थियों को विशेष भोज में सब्जी, पूरी-खीर अथवा सब्जी-पूरी-हलुआ तथा इसके साथ लड्डू का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग, जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र मंडला एवं समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को दिए गए हैं।
विशेष भोज के अवसर पर शुद्ध व गुणवत्ता पूर्ण भोजन स्वच्छ स्थान पर बनवाने हेतु सभी प्रधानाध्यापक, शाला के नोडल शिक्षक को अपनी निगरानी में सामग्री का परीक्षण कर भोजन तैयार करानें के निर्देश दिए गए है। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि प्रत्येक शाला हेतु निरीक्षण रोस्टर अनुसार निर्धारित अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन व माताओं द्वारा भोजन का निरीक्षण किया जाए तथा विशेष भोज में सहभागी हो। उन्होंने बताया कि विशेष भोज हेतु भोजन पकाने की लागत राशि के आकलन में लाभान्वित विद्यार्थियों के साथ-साथ विशेष भोज ग्रहण करने वाले समस्त अंत्योदय कार्डधारी वृद्धजन माताएं एवं जनप्रतिनिधियों की संख्या का भी समावेश किया जा सकता है। विशेष भोज हेतु जन सहयोग एवं जनभागीदारी लिया जाना भी श्रेयस्कर होगा। समय-समय पर पूर्व में जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए। साथ ही इसके अनुरूप जनसहयोग की व्यवस्था की जा सकती है। इस अवसर पर जनसहयोग प्रदान करने वाले नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाए।
उक्त आयोजन के अवसर पर जिला कलेक्टर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जिले के किसी भी शाला में जाकर पीएम पोषण के अन्तर्गत विशेष भोज में भाग लेंगे और विद्यार्थियों के साथ भोजन भी ग्रहण करेंगे।
 
				 
					
 
					
 
						


